Sansad के Monsoon Session में काई मुद्दों पर घिर सकती है केंद्र की Modi सरकार | Parliament |

2022-07-17 7

संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होने वाला है. इसी दिन राष्ट्रपति चुनाव भी होगा. यह सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. अनुमान है की जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू होने वाले मॉनसून सत्र का समापन स्वतंत्रता दिवस से पहले होता है. इस सत्र की कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी.

#RajyaSabha #Lok Sabha #Congress #Parliament #BJP #PMModi #HWNews